Friday, August 29, 2025

आभूषण और मोबाईल के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा।

आभूषण और मोबाईल के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा।

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, नवरात्रि और त्योहारों को देखते हुए रेलवे में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू, निरीक्षक सीआईबी डीडीयू,जीआरपी डीडीयू तथा जीआरपी बनारस द्वारा डीडीयू -बनारस के मध्य ब्लॉक सेक्शन आउटर में बार बार होने वाली लूट तथा चोरी की घटनाओं को लेकर एक संयुक्त बैठक की गई तथा संदिग्ध अपराधियों को चिन्हित कर एक टीम गठित की गई।

गठित की गई टीम के सदस्य उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार आरपीएफ डीडीयू, प्र.आ.पवन कुमार,अआशा/डीडीयू साथ जीआरपी डीडीयू व जीआरपी बनारस के अधिकारीगण साथ स्टाफ द्वारा विगत कई दिनों से दीन दयाल उपाध्याय से वाराणसी ब्लॉक सेक्शन में गस्त व चेकिंग किया जा रहा था तथा प्राप्त सूचनाओं के आलोक में चिन्हित आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी और छानबीन की जा रही थी।

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि डीडीयू स्टेशन के हावड़ा छोर की तरफ जीटीआर पुल के नीचे रेलवे लाइन के आउटर पर चिन्हित संदिग्ध आरोपियों के हुलियो से मेल खाते 3 व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर घूम रहे हैं। तत्काल पूरी टीम संदेह की पुष्टि हेतु जी.टी. आर.ब्रिज की ओर बढ़े जिन्हें देखकर वे तीनों भागने का प्रयास किया परंतु उनको चारो तरफ से घेर कर तीनों व्यक्तियों को समय 04:30 बजे मौके घटना स्थल पर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम व पता-:

1) महेश डोम पुत्र राजेन्द्र डोम निवासी राम मंदिर डोम खाना थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र 24 वर्ष

2. नारायण डोम पुत्र सुन्दर डोम निवासी मानस नगर तालाब गैस गोदाम के पास झोपड़पट्टी थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 22 वर्ष

3.साजन डोम पुत्र स्व0 सुनील निवासी काली महाल डोम खाना थाना मुगलसराय, चन्दौली उम्र 21 वर्ष बताया।

 

पकड़े गए व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ किया गया तथा उनके द्वारा दी गई जानकारी के निशानदेही पर स्थानीय मोहल्ला मुगलसराय, बनारस तथा चकिया में छापामारी की गई तथा ट्रेनों से चोरित कई सारे गहने ,रुपये उनके घरों से बरामद किए गए जो पूर्व में जीआरपी डीडीयू में मामला पंजीकृत है।बाद बरामद सामान तथा अभियुक्तों को जीआरपी थाना डीडीयू लाया गया तथा बरामदगी बाबत अपराध इंडेक्स रजिस्टर खंगाला गया *जिसमे वे तीनों काफी कुख्यात किस्म के अपराधी पाए गए* एवम कई मामले से संबंधित समान बरामद हुआ जिसका विवरण निम्न है –

 

*(1) अभियुक्त महेश डोम उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल का विवरण*

 

*1. मु0अ0स0-254/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद सोने की बाली*

*2. मु0अ0स0- 269/22 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद सोने की चैन*

*3. मु0अ0स0- 250/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित दो अदद सोने की अंगूठी*

*4. मु0अ0स0- 163/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट, पायल एक जोडी*

*5. मु0अ0स0- 151/22 धारा 380,411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट सोने का व कान की बाली सोने की व एक जोड़ी पायल चाँदी की*

*6. मु0अ0स0-129/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक सोने की चैन व एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी का*

 

*7. मु0अ0स0- 161/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी से सम्बन्धित 1500 रु0 नगद व एक अदद वीवो कम्पनी का मोबाइल*

*8. मु0अ0स0-222/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी से सम्बन्धित एक जोड़ी सोने की कान की झूमकी, एक अगुठी सोने की, एक चैन सोने का*

 

*2) अभियुक्त नारायण डोम उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल का विवरण*

*1. मु0अ0स0- 250/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक झुमकी एवं मंगलसूत्र का लाकेट व एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी का*

*2. मु0अ0स0- 254/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद सोने की बाली*

 

*(3) अभियुक्त साजन डोम उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल का विवरण*

*1.मु0अ0स0- 270/22 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद सोने की चैन* पाया गया।

 

बाद जीआरपी द्वारा मौके की कारवाई की गई तथा तीनों अभियुक्तों को जीआरपी डीडीयू थाने अग्रिम करवाई बाबत ले जाया गया।

बाद तीनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाला गया जिसका विवरण निम्न है –

 

*अभियुक्त महेश डोम का आपराधिक इतिहास*

1) 214/13 U/S 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू

2) 43/14 U/S 8/20 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू

3) 66/15 U/S 3(1) गैंगस्टर एक्ट जीआरपी डीडीयू

4) 448/14 U/S 379/411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

5) 438/14 U/S 379/411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

6) 452/14 U/S 41,411,413,414 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

7) 257/16 U/S 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू

8) 249/16 U/S 380, 411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

9) 254/16 U/S 401 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

10) 841/17 U/S 382,511 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

11) 1187/17 U/S 110 जी गुंडा एक्ट जीआरपी डीडीयू

12) 841/17 U/S 382, 511 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

13) 575/18 U/S 8, 22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू

14) 576/18 U/S 411,414 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

15) 124/20 U/S 380, 411 आईपीसी जीआरपी वाराणसी

16) 150/20 U/S 8,22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी वाराणसी

 

*अभियुक्त नारायण डोम का आपराधिक इतिहास*

1) 134/20 U/S 8,22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू

2) 133/20 U/S 379,411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

3) 132/20 U/S 379,411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

4) 841/17 U/S 382,511 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

5) 17/20 U/S 379,411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

6) 29/20 U/S 8,20 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू

7) 258/19 U/S 379,411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

8) 204/17 U/S 382, 511 आईपीसी जीआरपी कानपुर

 

*अभियुक्त साजन डोम का आपराधिक इतिहास*

1) 170/22 U/S 380,411आईपीसी जीआरपी डीडीयू

2) 168/22 U/S 379,411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

3) 148/22 U/S 380,411 आईपीसी जीआरपी डीडीयू

 

तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर की गई बरामदगी की कुल गहने,मोबाइल और पैसे *कीमत 6,50,000 रुपए (छह लाख पचास हजार रुपए)* पायी गयी है।

अग्रिम कानूनी प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir