राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कल से 2.5 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन ‘ए’ की खुराक
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र )
रतौंधी जैसी बीमारी से बचाने के लिए कल से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग तीन से 31 अगस्त तक अभियान चलाकर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ0 आर0एस0 ठाकुर ने बताया कि “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विटामिन ए के संपूर्ण कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम चलेगा। इस संबंध में विभाग की बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले में 2.50 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वीएचएनडी सत्र में बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन ए की अतिरिक्त खुराक पिलाने का कार्यक्रम भी चलेगा। आयरन फोलिक एसिड की सीरप का वितरण भी होगा।
आयोडीन नमक के लिए समुदाय में जागरूकता पैदा करना एवं साथ ही साथ व्यवहार हेतु छ: माह तक केवल बच्चों को स्तनपान के लिए राहगीरों को सलाह देना और छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करना लक्ष्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होने वाले सभी वीएचएनडी सत्रों पर इस पूरे अभियान को लेकर नियमित रूप से चर्चा व विचार विमर्श किया जायेगा।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️