Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया अधिवक्ता दिवस

उत्तर प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया अधिवक्ता दिवस

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

3 दिसंबर 2021 को जिला मुख्यालय रावर्ट्सगंज कचहरी परिसर में दिन के 12:00 बजे उत्तर प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में नोटरी के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक पवन कुमार सिंह एडवोकेट अपने उद्बोधन में कहा कि न्याय दान के साथ साथ समाज को जागरूक करने व कराने की भी महत्वपूर्ण भूमिका अधिवक्ताओं की है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति महामहिम डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जन्म दिन के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रतिवर्ष अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया जाता है।

अधिवक्ता दिवस के अवसर पर शारदा प्रसाद मौर्य एडवोकेट ने अपने संबोधन में अधिवक्ता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि अधिवक्ता का कर्तव्य पक्षकारों को न्यायालय के माध्यम से न्याय दिलाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देकर देश और समाज के निर्माण में भी सहयोग करना चाहिए। अधिवक्ताओं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भी आगे चढबड़ कर हिस्सा लिया था। और देश के सभी बड़े नेताओं में महात्मा गांधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आदि सभी अधिवक्ता रहे जिन्होंने अपने अधिवक्ता व्यवसाय के साथ-साथ देश और समाज को भीआगे बढ़ाने के लिये सभी क्षेत्रों में भरपूर योगदान दिया।

इस अवसर पर अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट, विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट, पवन कुमार द्विवेदी एडवोकेट, राम प्रसाद यादव एडवोकेट, राधिका एडवोकेट, भानु प्रताप चौहान एडवोकेट, बद्री प्रसाद सिंह एडवोकेट, अनुराधा जयसवाल एडवोकेट, सत्यम शुक्ला एडवोकेट , नवीन पांडे एडवोकेट सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir