शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा
सोनभद्र। भारत जोड़ो पदयात्रा के पांचवें दिन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वार्ड संख्या 20 जोगिया वीर गोवा स्मॉल से शुरू की गई। इस दौरान महंगाई व बेरोजगारी तथा किसानों मजदूरों की समस्या को लेकर कांग्रेसी केंद्र सरकार सरकार पर जमकर बरसे। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रेलवे फाटक के पास वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र देव पांडेय का अभिनंदन करते हुए वार्ड संख्या 23 में नगर के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के घर पहुंच कांग्रेसियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। पदयात्री न्यू कॉलोनी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कांग्रेसी नेता वार्ड नंबर 18 निवासी रामानंद पांडेय के घर पर पहुंच उनका स्वागत अभिनंदन करते हुए नगर के वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर जी के घर, शीतला मंदिर से चंडी होटल तिराहे पर पहुंचे जहां समापन हुआ l आज की यात्रा में मुख्य आकर्षण पदयात्रा में शामिल लोगों द्वारा गाए जा रहे गीत “हम भारत के रखवाले हैं , हम अमर तिरंगे वाले हैं” रहा पदयात्रा शुरू होने से पहले शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई सलामी के पश्चात अपने संबोधन में श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के लोग इस देश को आजादी दिलाने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के सम्मान में यह गौरव यात्रा निकाल रहे हैं जिसका समापन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन होगा l हमें हर हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का अभिनंदन करना है और उनके लोगों द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों को सदैव याद रखना है l यात्रा में मुख्य रूप से इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव, शंकरलाल भारती, शईद शाह , सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय, राजकुमार केसरी, अंकित केजरीवाल, राजमन चौहान आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे l
Up18news se chandramohan Shukla ki report