आकाशीय बिजली गिरने से नवयुवक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम l
पराऊगंज जौनपुर। क्षेत्र के मरही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के सायं तेज बारिश हो रही थी जिसमें आकाशी बिजली गिरने से नवयुवक की मृत्यु हो गई स्थानीय गांव के निवासी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि रामजीत सिंह के पुत्र गोलू ने मजदूरों के साथ अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे बारिश शुरू होने पर मजदूर खेत से बाहर आ गए लेकिन गोलू खेत में ही धान की रोपाई कर रहे थे तभी अचानक अकाशी बिजली के चपेट में आने से मूर्छित हो कर गिर गए मजदूरों ने देखा तो तुरंत आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक पराऊगंज लेकर प्राथमिक चिकित्सा हेतु आए लेकिन स्थानीय चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।*
Up18 news से राजेश गौतम की रिपोर्ट….