Friday, August 29, 2025

लायंस क्लब ने 18 क्षय रोगियों को पुष्टाहार व मच्छर दानी किया वितरित।

लायंस क्लब ने 18 क्षय रोगियों को पुष्टाहार व मच्छर दानी किया वितरित।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में 18 क्षय रोगियों को पुष्टाहार व मच्छरदानी टीवी हॉस्पिटल सोनभद्र में दिया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर जी यादव, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद, अखिल मेहरोत्रा फार्मासिस्ट, हरिमोहन एसटीएस, राजकुमार निराला, विजय यादव, सतीश सोनकर, विमल सिंह के साथ लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह, मंडल पदाधिकारी विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दया सिंह, जय कुमार केसरी, उपस्थित रहे। विमल अग्रवाल ने सारे टीवी मरीजों और उनके परिवार के लोगों को टीवी लाइलाज बीमारी नहीं है, बताते हुए कहा कि मरीजों से दूरी ना बनाएं, साथ में बैठकर के भोजन करें, और इन्हें यह भी बताया गया कि दवाई बीच में ब्रेक ना करें,नहीं तो दवा का6 महीने का कोर्स पुन: करना पड़ेगा ।इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह ने कहा कि लायंस क्लब 3 वर्षों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार और विभिन्न चीजें देता आ रहा है। सेवा कार्यो में निरंतर हमारा क्लब आगे है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir