चिरईगाँव (वाराणसी)। क्षेत्र के मोलनापुर गांव स्थित वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी ससुराल से घर लौट रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान छितौना गांव (थाना चौबेपुर) निवासी विजय लाल के 35 वर्षीय पुत्र सीताराम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सीताराम मंगलवार की शाम करीब चार बजे अपने किसी कार्य से ससुराल कटारी धरसौना गया था। वहां से भोजन आदि करने के बाद वह देर रात घर के लिए निकला। जैसे ही वह मोलनापुर नहर के मोड़ के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर मोर्चरी भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी प्रतिमा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन छोटे बच्चे – दो बेटियाँ आंचल, चंचला और एक बेटा सिद्धार्थ हैं। सीताराम ही परिवार का इकलौता कमाने वाला था।
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।