पर्यावरण प्रेमी ने अपने सत्ताईसवें जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने के साथ ग्रामीणों में बांटे सैकड़ो पेड़ चहुँओर हो रही सराहनीय कार्य की चर्चा
रिपोर्ट: शुभम् शर्मा
वाराणसी/-जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है पर यह खुशी तब चार गुना हो जाती है जब हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ देते हैं। इसी प्रकार जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकास खंड अंतर्गत असवारी गाँव के रहने वाले 27 वर्षीय युवा/पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश पटेल द्वारा एक मुहिम के रूप में किया जा रहा है।जिसमे पिछले दस वर्षों से वाराणसी सहित आस पास के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को पर्यावरण प्रेमी ओपी पटेल ने अपना सत्ताईसवां जन्मदिन प्राचीन शिव मंदिर जक्खिनी रोड असवारी पर चालीस पौधे लगाकर मनाया और सैकड़ों पेड़ो को ग्रामीणों के बीच वृक्षारोपण के लिए वितरित किया।पर्यावरण प्रेमी ओपी पटेल ने अपने पर्यावरण संदेश में कहा कि हम सभी को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए,ताकि हम अपनी आने वाली पीढि़यों को एक स्वच्छ वातावरण दे सकें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में उन्हें पौधरोपण की प्रेरणा सड़क पर लगे एक बोर्ड से मिली जिस पर लिखा था कि ‘पर्यावरण का रखे ध्यान-तभी बनेगा देश महान,,हम सबका एक ही नारा-स्वच्छ सुंदर हो विश्व हमारा”तब से लेकर आज तक मैं अपना जन्मदिन पौधरोपण करके मना रहा हूं।पर्यावरण प्रेमी ओपी पटेल के सहयोगी मित्र व पत्रकार अजय कुमार गुप्ता ने काशीवासियों से अपील किया है को आप लोग अपने अपने जन्मदिन या अन्य किसी खुशी का मौका पौधरोपण करके मनाने के लिए पर्यावरण प्रेमी ओपी से संपर्क कर सकते है।