अखिल भारतीय ई रिक्सा चालक के अध्यक्ष प्रवीण काशी को पुलिस ने सोते समय शास्त्री घाट से उठाया।
अपनी मांगों के लिए शांति ढंग तरीके से कर रहे धरने से परेशान होकर पुलिस ने गलत तरीके से अध्यक्ष जी को उठाया।
प्रवीण काशी का मोबाइल भी स्विचऑफ है।
सुबह से ही लोग प्रवीण काशी के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे है लेकिन प्रसाशन कोई जानकारी नही दे रहा है।
लोगो का कहना सुबह पुलिस की चार गाड़ी आयी अध्यक्ष को सोते हुए उठाया बात करते हुए आगे ले जाने के बाद गाड़ी में धकेल अंदर बैठकर चली गई।
शास्त्री घाट पुलिस छावनी में तब्दील।
वहां मौजूद ई रिक्सा चालको का कहना यदि जल्द ही हमारे अध्यक्ष को पुलिस नही भेजती है तो हम सड़को पर आंदोलन करेंगे। अब हम जीना नही चाहते रोजगार लेकर प्रसाशन ने हमारे पेट पर लात मारा है।अब हमारी जान भी लेले हम जी कर क्या करेंगे।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट