Friday, August 29, 2025

आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती है भागवत कथा

आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती है भागवत कथा
मदरवां,सामनेघाट गंगा तटपर मांसपर्यंत श्रीमद् भागवत कथा शुरू
श्रीमद्भागवत हम मनुष्य के लिए जीवन जीने की आदर्श शैली को प्रस्तुत करता है जिससे हमारा जीवन पवित्र और विकसित होता है यह हमारे जीवन को आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक सभी प्रकार से विकास करने में अहम भूमिका निभाता है इसके श्रवण एवं आचरित करने से सभी मनुष्यों का कल्याण संभव है यह विचार अयोध्या के कथा मर्मज्ञ सन्त ज्ञानदास महाराज के हैं जो वे आज लाल बाबा सेवा संस्थान के तत्वावधान में मदरवां, सामनेघाट स्थित अर्कविनायक मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मांस पर्यंत श्रीमद्भागवत पारायण कथा के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से ज्ञान वैराग्य की सिद्धि व पुष्टि तथा भक्ति की प्राप्ति होती है इसमें अठारह हजार श्लोक व बारह स्कन्द है यह दो खंडों में है
प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन एवं आरती संस्थान के आचार्य लाल बाबा ने किया इस अवसर पर आशुतोष कुमार भैयालाल नितिन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
आचार्य लाल बाबा
मो 7007161841

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir