*वाराणसी -*चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा कलां स्थित गांधी इंटर कालेज के सहायक अध्यापक नीरज लाल अपनी स्कार्पियो से कालेज से घर जा रहे थे। इसी बीच कुछ छात्रों ने उनकी स्कार्पियो पर कालेज गेट पर ही पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सहायक अध्यापक ने स्कार्पियो क्षतिग्रस्त करने ,जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।