चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन लम्बे समय के बाद खैराही रेलवे स्टेशन पर रुकी सवारी ट्रेन
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
लॉक डाउन से बंद चल रही ट्रेन का संचालन एक अगस्त से शुरू हो गया है जिससे खैरा ही स्टेशन के आसपास के गांव के सवारियों के लिए राहत हो गई है क्षेत्रीय जनों में हर्ष है ।
बता दें कि विगत लगभग 2 वर्ष पूर्व (लॉक डाउन ) से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेन का आवागमन न होने से स्थानीय क्षेत्र के लोगों का चुनार ,मिर्जापुर, इलाहाबाद ,तक आना जाना मुश्किल भरा हो गया था। जिसके लिए मात्र बस का ही सहारा लेना पड़ता था। जो एक अगस्त से 13309 अप 13310 डाउन चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस चलना प्रारंभ की है ।जो निर्धारित समय सुबह 7:25 पर खैराही रेलवे स्टेशन पर पहुंची और 7:26 पर यहां से प्रयागराज के लिए प्रस्थान की ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के जड़े रुआ,खैराही, भदोही , डिलाही, भरुहा, जुरवत, बाबू राही , अतरवा ,बसवा , पापी ,करकी , असना, पतेरी, घेवरी, पटेहरा, पटेला ,दिलाई, बहेरा, केकराही, सहित दर्जनों गांव के यात्रियों के लिए इलाहाबाद जाने और आने के लिए साधन मिल गया है । लेकिन इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव खैराही स्टेशन पर अभी नहीं है जो वाराणसी जाने के लिए अभी भी क्षेत्रीय जनों को असुविधा ही है इसके लिए ग्रामीण गुलाब नाथ तिवारी, फिरोज अहमद ,जय सिंह, सुभाष मौर्य ,भुनेश्वर सिंह, अरविंद नाथ त्रिपाठी, सैयद आलम मोहम्मद अब्बास, मिनहाज अहमद, सैयद आलम, मोहम्मद शाहिद, छेदी शाह,आदि लोगों ने इंटरसिटी के ठ हराव के लिए मांग की है । जिससे वाराणसी जाने के लिए भी हो रही असुविधा से निजात मिल सके। चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस को खैराही रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्याप्त है ।