Friday, August 29, 2025

ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए अधिकारी,समाधान का दिया आश्वासन

ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए अधिकारी,समाधान का दिया आश्वासन

मधुपुर (सोनभद्र)

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा जनपद में एक मुहिम चलाकर जिले के हर ग्राम सभाओं में ग्राम समाधान दिवस लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तथा लेखपाल व ब्लाक स्तर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहते हैं। तथा सभी ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी सुनते हुए यथा संभव समाधान कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी के तहत करमा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बटृ के पंचायत भवन पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।

जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने तथा ग्रामसभा से जुड़ी समस्याओं को लेकर ग्राम सचिवालय बटृ पर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रीति सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शिवम सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल संजीव श्रीवास्तव, कृषि विभाग से डिप्टी डायरेक्टर, साधना सिंह, आंगनवाड़ी-किरन, श्यामलता, शकुंतला ए.एन.एम., प्रेमकला, आशा किरन, ग्राम सेवक रोजगार कमलेश, सफाईकर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Up18 news report by Ajay Kumar✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir