मोबिल आयॅल ड्रम व कप प्लेट से लदा ट्रक खाई मे गिरा,चालक समेत दो की दर्दनाक मौत
– थमने का नाम नही ले रहा है मारकुंडी घाटी मे दुर्घटनाओ का सिलसिला, टोल कम्पनी पर कभी भी फुट सकता है ग्रामीणों का गुस्सा
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
गुरमा,चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे एक बार फिर माल लदा ट्रक खाई मे जा गिरा,इस हादसे मे ट्रक चालक समेत दो लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है।सूचना पाकर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने अपने हमराही सिपाही तथ ग्रामीणों के सहयोग से कडी मकश्द के बाद दोनो शव को खाई से बाहर निकलावाकर अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा कर व पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से 96 ड्रम मोबिल आयल व तकरीबन 850 पेटी कप प्लेट लादकर उड़ीसा जा रहा था। शुक्रवार की अलसुबह तकरीबन पांच बजे जैसे ही मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर ट्रक खाई मे जा गिरा। इस हादसे मे चालक महबूब अली उम्र लगभग (56)वर्ष पुत्र महबूब हुसैन, ट्रक मालिक शरीफ उम्र लगभग (52) पुत्र मो0 उमर दोनो निवासीगण शिकारपुर,जनपद बुलंदशहर।की मौके पर दब कर दर्दनाक मौत हो गयी, वही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। अभी हाल मे तीन दिन पूर्व मंगलवार की सुबह परचून का सामाग्री लदा ट्रक उसी जगह खाई मे जा गिरा था। इस हादसे में दो ट्रक चालक एवं खलासी जख्मी हो गये थे। जिसमे एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर इलाज चल रहा है।
वही आए दिन मारकुंडी घाटी मे हो रही दुर्घटना से टोल कम्पनी के खिलाफ गुस्सा फुट रहा है। लोगो का कहना है मारकुंडी घाटी की दुसरा व तीसरा मोड़ ज्याद ढलान व खतरनाक घुमावदार होने के कारण आए दिन हादसा हो रहा है। किंतु टोल प्लाजा कम्पनी द्वारा घाटी की मार्ग दुरूस्त कराने की कोई पहल नही की जा रही है। जिससे मारकुंडी घाटी मे हादसो पर लगाम नही लग पा रहा है,जिससे दुर्घटना मे मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari& Chandra Mohan Shukla ✍️