Friday, August 29, 2025

आज से शुरू होगा गंगापुर की प्राचीन रामलीला

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

आज से शुरू होगा गंगापुर की प्राचीन रामलीला

रोहनिया/* गंगापुर की प्राचीन रामलीला मुकुट पूजा के साथ आज सोमवार से शुरू होगी जो 10 दिनों तक चलेगी।
इस वर्ष रामलीला का शुभारंभ नवरात्र के पहले दिन 26 सितंबर से हो रहा है
इस बात की जानकारी देते हुए श्री नवयुवक रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश केसरी व संरक्षक चेयरमैन दिलीप सेठ ने बताया कि गांव नगर की रामलीला का मंचन नगर के ही पत्रों और मानस प्रेमी लोगो के द्वारा किया जाता है। सारे पात्र नगर ही युवा बृद्ध और किशोर निभाते है।
डायरेक्ट दिनदयाल जैन बताया की समिति के मंचन के सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
रामलीला का मंचन गंगापुर गोला बाजार में होगा।
इस दौरान उपाध्यक्ष चरनदास गुप्ता, महामंत्री बृजभान केसरी, संतोष जैन उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir