Friday, August 29, 2025

नकल रोकने की होगी संख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी जौनपुर

नकल रोकने की होगी संख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी जौनपुर

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल तक संचालित इस परीक्षा में कोई भी छात्र/छात्रा, कक्ष निरीक्षक एवं अन्य कार्मिक परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी. कैमरा की व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 230 केन्द्र व्यवास्थापक, 230 बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है।

संवेदनशील परीक्षा केन्द्र 36 एवं अतिसंवेदनशील 17 परीक्षा केन्द्र है। विद्यालयो के प्रभावी नियंत्रण हेतु 11 संचल दल का गठन किया गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये हैं। पूरे जिले में धारा-144 लागू है। परीक्षा केन्द्र के एक किलोमीटर के भीतर फोटो कांपियर एवं स्कैनर की दुकान परीक्षा अवधि में प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केन्द्र के बाहर 100 मीटर तक अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर परीक्षा स्थल पर लेकर नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण एवं व्यवस्था कार्य में लगे अध्यापक एवं केन्द्र अधीक्षक को लोकसेवक माना गया है। इन पर प्रहार आदि की दुर्घटना के मामलों को संज्ञेय अपराध मानते हुये सभी थानाध्यक्ष एफ.आई.आर. दर्ज करेंगे। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र की निगरानी करायी जायेगी।

जनपदीय मॉनिटरिंग सेल का गठन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9454417649 है। कन्ट्रोल रुम का गठन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर में स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय उ0मा0वि0 आरा, ब्रम्हजीत यादव है जिनका मोबाइल नम्बर 9839764024 है। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त सभी कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विषय से सम्बन्धित अध्यापक परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करेंगे। सभी प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्र पर लोहे की आलमारी में डबल लाक में रखे जायेंगे, जिसकी एक चाभी केन्द्र व्यवस्थापक तथा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास होगी। प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी मे रखा जायेगा तथा उन्हें खोलते समय सी.सी.टी.वी. कैमरे की रिकार्डिंग अवश्य करायी जायेगी। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

*बिन बलमा फगुनवा जहर लागेला …..*

जौनपुर। श्री द्वारिकाधीश लोक संस्कृति संस्थान द्वारा बक्शा विकासखंड के चुरावनपुर गांव में रविवार को लोक संगीत समारोह का आयोजन किया। देर रात तक चले इस अनूठे कार्यक्रम में श्रोता फागुनी स्वर लहरियों में झूमते रहे। सुरुचिपूर्ण फाग लोक संगीत से कलाकारों ने होली के रंगों को और भी चटक बना दिया। युवा पीढ़ी ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। पांच दशकों से जनपद के लोक कलाकारों को मंच प्रदान करता आ रहा यह संस्थान विलुप्त हो रहे फाग गीतों फगुआ, चौताल, चहका, धमार, उलारा, बेलवइया एवं चौता आदि अवधी गीतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत सक्रिय है। फागुनी गीतों के इस धमाल में चौताल तिकड़ी 92 वर्षीय बड़कऊ उपाध्याय, लाल साहब पाठक व रामनवल शुक्ल द्वारा मोहि अवध छयल दिलदारे नयन शर मारे सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। फाग गीत की शानदार प्रस्तुति करते हुए ख्यातिलब्ध उलारा गायक राम आसरे तिवारी ने बिन बलमा फगुनवा जहर लागेला, बिन बलमा तथा उलारा जहां झोकवन आवै बयार अटरिया लंबी छवाय द बालमवा तथा सवारियां जुलुम गुजारा हो हमरी सेजरिया सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। फाग गीत के प्रसिद्द गायक कैलाश शुक्ल द्वारा उलारा बाज रही पैजनियां छमाछम तथा जनपद के मशहूर चौताल गायक डॉ. सत्य नाथ पाण्डेय द्वारा फागुन के दिन गिनत बिताने चैत नियराने गाकर वाह वाही लूटी। युवा गायक डॉ. रामकृष्ण पाण्डेय ने होली गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत, बेलवइया गायक त्रिवेणी प्रसाद पाठक, बाल कलाकार तबला वादक पं. कार्तिकेय मिश्र, ढोल वादक कृष्णानंद उपाध्याय, अशोक कुमार,लक्ष्मी उपाध्याय, भुट्टे मियां, नजरू उस्ताद सहित समस्त लोक गायको एवं अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने किया। लोक सेवा आयोग यूपी के सदस्य प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं भारतीय विज्ञान कथा लेखन समिति के सचिव डॉ. अरविन्द मिश्र ने लोक गायकों को अंगवस्त्रम पहना कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन पं. श्रीपति उपाध्याय एवं धन्यवाद ज्ञापन ओंकार मिश्र ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir