वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में प्रदेश के शिक्षित/प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र में पांच लाख रुपए तक की परियोजना के लिए 100 प्रतिशत गारंटी मुक्त, ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने मैतु संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकाय अभियान योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन समीक्षा बैठक किया गया। उपायुक्त उद्योग वाराणसी द्वारा बताया गया कि अब तक 262 ऋण स्वीकृति तथा ७० ऋण वितरण हुआ है।
बैंक बार प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा समस्त बैंकों को आगामी तीन दिन के अंदर स्वीकृति हेतु संचित आवेदनों में नियमानुसार निर्णय लिए जाने तथा समस्त स्वीकृति प्रकरणों में आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराकर ऋण वितरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी 19 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय कुहद ऋण वितरण कार्यक्रम के लिए समस्त बैंकों को लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इसके सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित की जानी है। प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा म्यूकृतम पांच
आवेदन स्वीकृत वितरण किया जाना है। बैंक शाखा के द्वारा पात्र ऋण आवेदनों को रिवर्स स्पॉन्सर भी किया जा सकता है। बैंक द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण स्वीकृत/वितरण में विफलता की दशा में बैंक तथा भारत सरकार में उच्च स्तर पर संज्ञानित कराया जाएगा। आवेदनो के निरस्तीकरण की बैंक में उच्थ स्तर से समीक्षा के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त संबंधित विभागों को योजना के अन्तर्गत निर्धारित संख्या में आवेदन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारियों को न्यूनतम 200 आवेदन कराए जाने के लिए अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ उपायुक्त उद्योग, उपायु ना एनआरएलएम पवन सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक, समस्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक, जनपद समन्वयक, सहायक आयुक्त इधकरधा एवं वस्त्रोद्योग, जिला प्रामोद्योग अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खेनल अधिकारी नगर निगम वाराणसी, अपर सख्यिकी अधिकारी, सहायक प्रबन्धक एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।