Friday, August 29, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक सम्पन्न

*अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक सम्पन्न।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

 

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र कालू सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 23.12.2022 को पुलिस लाइन चुर्क में स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के सम्बंन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान मौजूद रहे जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ घटित अपराधिक घटनाओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा उनके सुरक्षा के सम्बंध मे व्यापारी बंधुओं द्वारा पुलिस से जो भी सहयोग मांगा जायेगा उसमे पुलिस द्वारा मदद का भरोसा दिलाया गया । इस मौके पर व्यापार संघ से संदीप सिंह चन्देल, सूरज ओझा अजय केशरी, प्रकाश केशरी, अंशु कुमार, राजेश बंसल, विमल अग्रवाल, राजकुमार, सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir