Friday, August 29, 2025

शव घर पहुचते ही परिजनों में मचा कोहराम

*शव घर पहुचते ही परिजनों में मचा कोहराम*

ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर

जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के बेदौली गांव में झाड़ू लगाने के विवाद को लेकर सोमवार दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं घायल और दो व्यक्तियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।   बीती रात पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुचते परिजनों में कोहराम मच गया ।
पुलिस की मौजूदगी में पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ । वही गांव में आक्रोश देख घटना के दूसरे दिन पुलिस बल तैनात है मंगलवार पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी । बैदौली गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना झाड़ू लगा रहे थे इसी बची पड़ोसी भोलू सिंह की मां पुष्पा सिंह किसी बात को लेकर गाली गलौज देने लगी ।जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था इसी बीच गोलू सिंह अपने परिजनों के साथ जितेंद्र सिंह पर फरसे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया ।जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा ।जिसकी मौत हो गई वही बीच-बचाव करने पहुचे इनके भाई विकास सिंह,बृजेश सिंह को भी लाठी डंडे से मार कर अधमरा कर दिया दोनों घायल व्यक्तियों की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है ।मृतक की पत्नी विजय कुमारी की तहरीर पर पुलिस भोले सिंह,अनुज सिंह,कृपाशंकर सिंह,पुष्पा सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी । इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी कृपाशंकर सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएगे । वही गांव में तनाव देख पुलिस बल तैनात है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir