गंगा मे डूबे युवक की हुई सिनाख्त वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन घाट पर बुधवार की प्रातः डूबे किशोर की हुई सिनाख्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिगरा के सोनिया पोखरा निवासी विनोद कुमार के पुत्र आलोक 14 वर्ष कल घर से नाराज होकर निकल गया जिसपर थाना सिगरा मे उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गईं आज उसकी लाश सोशल मिडिया के मार्फ़त पिता को जानकारी मिली जिसपर थाने पर पहुंच कर शाम को सिनाख्त कि वही उस दौरान घाट पर मौजूद लोगो के कथन अनुसार उसने पानी मे छलांग कर जान दी मगर पुलिस का कहना कि नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गई है।