Friday, August 29, 2025

गंगा मे डूबे युवक की हुई सिनाख्त

गंगा मे डूबे युवक की हुई सिनाख्त वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन घाट पर बुधवार की प्रातः डूबे किशोर की हुई सिनाख्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिगरा के सोनिया पोखरा निवासी विनोद कुमार के पुत्र आलोक 14 वर्ष कल घर से नाराज होकर निकल गया जिसपर थाना सिगरा मे उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गईं आज उसकी लाश सोशल मिडिया के मार्फ़त पिता को जानकारी मिली जिसपर थाने पर पहुंच कर शाम को सिनाख्त कि वही उस दौरान घाट पर मौजूद लोगो के कथन अनुसार उसने पानी मे छलांग कर जान दी मगर पुलिस का कहना कि नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir