Tuesday, September 2, 2025

अमृत सरोवर बांध का ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया शुभारंभ 

अमृत सरोवर बांध का ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया शुभारंभ

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोटीबंध मेंअमृत सरोवर बांध के कार्य का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत गोटिबंध राजस्व गांव है, अमृत सरोवर बांध के निर्माण का कार्य का शुभारंभ हो चुका है। बड़े तादाद में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भारी संख्या में श्रमिक भी श्रम करने के लिए वहां पुरुष तथा महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हैं हुए बताया कि राज्य सरकार गांव के विकास श्रमिकों को रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में अमृत सरोवर बांध का निर्माण का कार्य शुरू किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत के लोगों को रोजगार मिल सके।श्री सिंह ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया और कहा कि इस भीषण गर्मी में पृथ्वी का जल स्तर बराबर कम होता जा रहा है। इसलिए तालाब और बांध का निर्माण कराया जाना जरूरी है, जिससे पशु पंछी अपनी प्यास बुझा सकेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल, विमलेश दुबे,श्याम बहादुर जायसवाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir