Friday, August 29, 2025

बुजुर्ग ने SDM आवास पर किया आत्मदाह का प्रयास..

बुजुर्ग ने SDM आवास पर किया आत्मदाह का प्रयास…

 

बोला- अधिकारी गाली देते हैं, कहते हैं मर जाओ; नहीं खाली करा रहे जमीन

~~~~~~~~~~

प्रतापगढ़ में 70 साल के बुजुर्ग ने SDM आवास के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि उसने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का, वहां तैनात पुलिसकर्मी उसकी ओर दौड़ पड़े। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में पेट्रोल की बोतल और माचिस बुजुर्ग से छीन ली और दूर फेंक दिया। इस दौरान बुजुर्ग ने कहा, ”मर जाने दीजिए साहब! अब मैं थक गया हूं। न न्याय मिल रहा है, न मेरी जमीन से कब्जा हट रहा है।”

मामला कुंडा तहसील का है। यहां शनिवार को कुंडा SDM भरत राम तहसील से निकलकर शाम करीब 5 बजे अपनी गाड़ी से आवास पर पहुंचे थे। इसके करीब 15 मिनट बाद SDM आवास के गेट पर एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ पहुंच गया। बुजुर्ग ने SDM से मुलाकात कराने की मांग की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे गेट पर रोक दिया। इस पर उसने अपने झोले से पेट्रोल की बोतल निकाल ली। उसने पेट्रोल को सिर पर जैसे ही उड़ेला, पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir