कर्मा महोत्सव में शामिल हुए प्रभारी मंत्री
*कोन क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को देखकर प्रभार मंत्री ने कहा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बेहद खराब*
सोनभद्र,
जनपद सोनभद्र के नवसृजित ब्लॉक कोन के ग्राम पंचायत बागेसोती में आयोजित करमा महोत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे राज्य के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री /प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र कोन क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को देखकर यहाँ के लोगों के परेशानी को महसूस किया। अपने भाषण के शुरुआत में ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की स्थिति वास्तव में बहुत खराब है सड़क मार्ग से आते समय हिचकोले खाने पड़ रहे थे रास्ते में ही वे क्षेत्रीय सांसद व विधायक और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से बात करते आ रहे हैं कि आखिर इस सड़क की स्थिति को कैसे सुधारा जा सकता है।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने रास्ते में ही बात किया है कि इसके लिए प्रयास कर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने बागेसोती बजारी घाट झारखंड बॉर्डर तक बने सड़क समेत जनपद में बने 11 सम्पर्क मार्गो का लोकार्पण भी किया।सेवा समर्पण संस्थान द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ से आये राष्ट्रीय जनजाति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश राम भगत ने भी सभा को सम्बोधित किया।प्रभारी मंत्री ने आदिवासियों के लोकनृत्य कर्मा के गीतों पर मानर भी बजाया।सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मा. मोदी जी व योगी जी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास के अनुसार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को अमली जामा पहनाया जा रहा है।इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद पकौड़ी लाल कोल,पूर्व एमएलसी जय प्रकाश चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्र,पूर्व प्रमुख बंशीधर,प्रभाष पांडेय समेत कई भाजपा नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि सड़क निर्माण के बारे में होगी घोषणा
क्षेत्र में जो प्रभारी मंत्री के आगमन की खबर ग्रामीणों को लगी थी तो उन्हें बहुत उम्मीद थी कि तेलगुड़वा से कोन व कोन से विंधमगंज मेन रोड के खस्ताहाल स्थिति को देखकर प्रभारी मंत्री जरूर सड़क निर्माण को लेकर मजबूत आश्वासन देंगे, लेकिन अपने भाषण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सड़कों पर दुख व्यक्त किया लेकिन कोई मजबूत आश्वासन नहीं दे सके सिर्फ प्रयास करने की बात कह कर चले गए मुख्यत:कचनरवा मार्केट की स्थिति बेहद खराब होने के कारण कचनरवा के लोग काफी निराश हुए।
Up18news se chandramohan Shukla ki report