आशीष मोदनवाल पत्रकार
पैथोलॉजी लैब जांच के नाम पर धन उगाही कर मनमानी तरीके से कमा रहे है पैसे फर्जी तरीके से चला रहे हैं लैब जिससे आए दिन मरीज हो रहे हैं परेशान
पैथोलॉजी विभाग ने अपने मन का पैसा वसूलकर पैथोलॉजी से बड़ा अस्पताल बनवाने की सोच रहे है सपना
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी कि एक नजर संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे पैथोलॉजी लैब को संज्ञान में लेकर उचित करवाई करे✍️
आशीष मोदनवाल पत्रकार के कलम से
*वाराणसी* -प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पैथोलॉजी लैब में धन उगाही को लेकर मरीज आए दिन हो रहे हैं परेशान और तमाम छोटे मोटे बिना डिग्री घारकपैथोलॉजी लैब खोलकर फर्जी तरीके से चला रहे हैं फर्जी पैथोलॉजी लैब इस धंधे को लाभदायक बनाने के लिए कई हॉस्पिटलों से साठ गाठ बना रखे है जहां से उन्हें कमीशन के तौर पर फायदा होता है लैब का धंधा फल फूल रहा है और पैथोलॉजी लैब द्वारा अच्छे जांच करने के नाम पर अधिक पैसे की मांग करते हैं इस समय जो डेंगू का प्रकोप चारों तरफ फैला हुआ है डॉक्टर बिना जांच के दवा भी नहीं दे रहे हैं और यही पैथोलॉजी लैब मजबूरी के नाम पर मरीज से पैसा वसूल रहे है ग्राम स्तर मे सभी लैब का शाखा बनाए हुए जैसे :राजातालाब ,रोहनिया ,गंगापुर , मोहनसराय ,बीरभानपुर , रानीबाजार , असवारी, भिखारीपुर , मेंहदीगंज , मिर्जामुराद, कछवा , आदि पैथोलॉजी लैब ने अपने मन का पैसा वसूलकर बड़ा अस्पताल बनवाने की सोच रहे हैं सपना इनका उद्देश्य केवल पैसा कमाना है खुलेआम फर्जी तरीके से लैब चल रहे हैं कोई अधिकारी एक्शन नहीं ले रहा हैअधिकारी मौन बैठे हुए हैं लगता है अधिकारियों की मिलीभगत से पैथोलाजी लैब चलाया जाता अधिकारी मौन जिम्मेदार कौन