ईश्वर का चमत्कार जन जन को अनुभूति करा रहा है।
एंबुलेंस में नवजात शिशु की गूंजी किलकारी।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
वर्तमान समय में चिकित्सा विज्ञान भले ही नित नई ऊंचाइयों को छू रहा हो लेकिन एक बात सत्य है आज ईश्वरीय चमत्कार पूरी निष्ठा के साथ जन-जन को अनुभूति करा रही है ऐसा ही एक मामला सदारी गांव में देखने को मिला जब प्रसव पीड़ित महिला संजू पत्नी राजेश को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई तभी घर के परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया कुछ समय बाद जब एंबुलेंस संजू को लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के लिए प्रस्थान की कि तभी कुछ दूर जाने पर बहुत तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गया एंबुलेंस कर्मियों प्रेम प्रकाश तथा मुद्रिका ने घरवालों के सहयोग से स्वस्थ नवजात बालिका के जन्म लेते ही एंबुलेंस में जोर-जोर से किलकारी गूंजने लगी एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा बच्चा को लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुंचे।