जिलाधिकारी सोनभद्र भ्रष्टाचार के मामले में हुए सस्पेंड
सोनभद्र ।
सोनभद्र में खनन, जिला खनिज न्यास समिति में अनियमितता विधानसभा चुनाव में लापरवाही बरते जाने के आरोप में जिलाधिकारी टी0के0 शिबू निलंबित किये गये। विशेष सचिव श्रीहरि प्रताप शाही ने राज्यपाल की आज्ञा से जिलाधिकारी टी0के0शिबू ने निलंबन आदेश किया जारी। पोस्टल बैलेट पेपर सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने के कारण मीडिया में खबर चलने के बाद पूरे जनपद में मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। जिसके बाद आयुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर पुनः सीलिंग कराकर प्रकरण का निस्तारण कराया गया और पूरे प्रकरण की जाँच करायी गयी। जिसमें प्रथम दृष्टया जिलाधिकारी टी0के0 शिबू दोषी पाए गए। जिलाधिकारी टी0के0शिबू के विरुद्ध जाँच के लिए आयुक्त वाराणसी मंडल को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिलाधिकारी टी0के0शिबू को निलंबन के बाद राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report