प्रकाशनार्थ
बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सुनी मन की बात
वाराणसी 25 जुलाई अवलेशपुर स्थित भाजपा के बूथ पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ,मंडल एवं जिला के पदाधिकारियों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी ।
मन की बात में मोदी जी ने कहा कि ‘मन की बात’ एक ऐसा माध्यम है जहां सकारात्मकता है, संवेदनशीलता है। ‘मन की बात’ में हम सकारात्मक बातें करते हैं, इसका Character collective करते हैं।
‘मन की बात’ एक ऐसा माध्यम है जहां सकारात्मकता है, संवेदनशीलता है। ‘मन की बात’ में हम सकारात्मक बातें करते हैं, इसका Character collective करते हैं।
देश के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में, हैंडलूम कमाई का बहुत बड़ा साधन है।
ये ऐसा क्षेत्र है जिससे लाखों महिलाएं, लाखों बुनकर, लाखों शिल्पी, जुड़े हुए हैं।
आपके छोटे-छोटे प्रयास बुनकरों में एक नई उम्मीद जगाएंगे।
साल 2014 के बाद से ही मन की बात में हम अक्सर खादी की बात करते हैं।
ये आपका ही प्रयास है कि आज देश में खादी की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।
रोज के काम करते हुए भी हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं, जैसे, Vocal for local
हमारे देश के स्थानीय उद्यमियों, कलाकारों, शिल्पकारों, बुनकरों को support करना, हमारे सहज स्वभाव में होना चाहिए।
आज ‘ मन की बात ‘ में हमने अनेक विषयों की चर्चा की । एक और विषय है जो मेरे दिल के बहुत करीब है । ये विषय है जल संरक्षण का । मेरा बचपन जहाँ गुजरा , वहाँ पानी की हमेशा से किल्लत रहती थी । हम लोग बारिश के लिए तरसते थे और इसलिए पानी की एक – एक बूंद बचाना हमारे संस्कारों का हिस्सा रहा है । अब “ जन भागीदारी से जल संरक्षण ” इस मंत्र ने वहाँ की तस्वीर बदल दी है । पानी की एक – एक बूंद को बचाना , पानी की किसी भी प्रकार की बबार्दी को रोकना यह हमारी जीवन शैली का एक सहज हिस्सा बन जाना चाहिए । हमारे परिवारों की ऐसी परंपरा बन जानी चाहिए , जिससे हर एक सदस्य को गर्व हो ।
मन की बात कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हंसराज विष्वकर्मा ,मन की बात के जिला प्रभारी अरविंद पांडेय,जिला मंत्री शिवानंद राय,मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष सुधीर वर्मा राजू ,सोशल मीडिया संयोजक अमित पाठक,डॉक्टर एके दुबे,आईटी संयोजक हिमांशु जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद सिंह,अजय सोनकर,राजकुमार, सुधीर सिंह,राजेन्द्र राजभर,चंद्रशेखर ओझा आदि उपस्थित रहे …..