सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हुए जलजमाव का विरोध करते हुए रोपा धान
हाईवे के नाले का पानी से अदलपुरा रोड हुआ जलमग्न, राहगीर परेशान
रोहनिया- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे से अदलपुरा जाने मार्ग पर बारिश का पानी से जलजमाव हो जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ललित यादव व दर्शन यादव तथा जिला सचिव सुधीर यादव ने पानी से भरे सड़क पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया। रोड पर जल जमा होने की वजह से रोज साइकिल,मोटरसाइकिल से जाने वाले कई राहगीर पानी में गिर जाते हैं।और सड़क के किनारे दुकानों तथा मकानों में बारिश का पानी घुस जाता है।जिसके दौरान नवनिर्वाचित जिला जिला पंचायत सदस्य ललित यादव तथा दर्शन यादव ने कहा कि विगत कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहा से अदलपुरा जाने वाली रोड का बिना मरम्मत कराए बदहाल स्थिति में ही सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से शिलापट्ट लगाया गया है।जिसका उद्घाटन रोहनिया विधायक ने किया था। मोहनसराय के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हाईवे के किनारे बनाए गए नालें का पानी भी उसी सड़क पर जाने से भारी जल जमाव हो रहा है।इसी रास्ते से अदलपुरा स्थित शीतला धाम लोग दर्शन करने के लिए नाले के पानी होकर जाने पर मजबूर हैं।अगर एनएचआई विभाग द्वारा हाईवे के किनारे बनाए गए नाले को अदलपुरा रोड के दोनों तरफ छोड़े गए नाले को एक में जोड़ दिया जाए तो हाईवे का पानी चौराहे से आगे निकल जाएगा और अदलपुरा मार्ग पर जलजमाव का समस्या कम हो जाएगी।
इस अवसर पर जिला सचिव सुधीर यादव, जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव ,सतीश गुप्ता,मनोज कुमार यादव,सुबाष गुप्ता,लालू यादव,रामआसरे गुप्ता,सुनील यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।