Friday, August 29, 2025

रामलीला मैदान मे रसोईयाँ वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न।

रामलीला मैदान मे रसोईयाँ वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न।
सोनभद्र (विनोद मिश्र )
माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक ईकाई दुद्धी कि बैठक चिंता देवी की अध्यक्षता मे रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम की संचालन उषा साहू ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक / संरक्षक तैय्यब अन्सारी उपस्थित थे उपस्थित कार्यरत रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सत्ता में आई सत्ता में आने के बाद अपने किये गये वादे को ही भुला दिया। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 3.95 लाख कार्यरत रसोइया कार्यरत है , इनके साथ प्रदेश सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । अन्सारी ने कहा कि केन्द्रीय श्रम मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि अकुशल श्रमिकों का। दैनिक मानदेय 11 जुलाई सन् 2022 से 300 रुपिया से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन कर दिया गया है जो महंगाई दर बढ़कर प्रति माह 16506 मानदेय का भुगतान करने के लिए कहा गया है । जब लागु कर असंगठित मजदूरों को मजदूरी देने कि बात आती है तो मौन धारण कर लिया जाता है । मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है जबकि न्यायालय ने कहा था कि 50 रुपए में कार्य करना बधुया मजदुरी है, सन् 2004 से अब तक का अवषेश अन्तराल मानदेय को जोड़कर भुगतान करने के लिए कहा गया है एवं कार्यरत रसोइयों को केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय अधिनियम लागू कराने का भी आदेश दिया था, दिनांक 9 / 1 / 2023 को दिन सोमवार को जिला मुख्यालय सोनभद्र स्थिति लोढी जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी को संबोधित नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कार्यरत रसोइयों के विभिन्न मांगों पत्रक सौंपा जाएगा , इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उषा साहु ,प्रदेश सचिव ज्ञानी देवी, जिला उपाध्यक्ष गायत्री देवी पांडेय, जिला सचिव फुलवनी देवी, फुलबिना, कबुतरी देवी, चिंता देवी ,कौशिल्या देवी, सरस्वती ,पार्वती, सहित सैकड़ों रसोईया उपस्थित थीं

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir