उन्नाव में फंदे से लटका मिला मुख्य आरक्षी का शव
उन्नाव पुलिस लाइन स्थित आवास में आज एक मुख्य आरक्षी का शव संदिग्ध परिस्थियों में फंदे से लटका मिला। एसपी समेत आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना की जानकारी मृतक के परिवारीजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अम्बेडकर नगर के थाना जलालपुर अंतर्गत गंजा मोहल्ला निवासी राजेश कुमार पांडेय उन्नाव में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। वे पुलिस लाइन के सी ब्लॉक स्थित 118 नंबर आवास में रहता थे। 15 जुलाई 2023 को उनका लखीमपुर स्थानांतरण हो गया था, लेकिन राजेश ने उन्नाव का आवास नहीं छोड़ा था।
शुक्रवार को आवास के कमरे पर संदिग्ध हालत में फंदे से राजेश का शव लटका मिला। पुलिस कर्मियों ने फंदे से शव लटका देखा लाइन आरआई को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही एसपी, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर डॉग स्कवायड व फील्ड यूनिट टीम से जांच पड़ताल करवाई। जांच के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। टीम से साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट