Friday, August 29, 2025

हंस वाहिनी केकराही में हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस के रूप में मना भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति डॉ0राधाकृष्णन का जन्मदिन।

हंस वाहिनी केकराही में हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस के रूप में मना भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति डॉ0राधाकृष्णन का जन्मदिन।

छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों से कटवाया केक , गुरुजनों को उपहार भेंट कर ,प्राप्त किया आशीर्वाद।

करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )

स्थानीय विकास खण्ड के केकराही गांव स्थित हंस वाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद विचारक एवं दार्शनिक भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन, शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुओं से केक कटवाकर, गुरुजनों को उपहार भेंट कर बधाइयां देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र छात्राएं अत्यधिक प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। अपने-अपने कक्षा को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाए हुए थे। आकर्षक ढंग से सजाया गए केक को काटने के बाद गुरुजनों को उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया‌ प्रधानाध्यापक धर्मेश मिश्र, प्रबंधक विनोद कुमार, पत्रकार सेराज अहमद, अध्यापिका प्रीती कुमारी, सीमित्र देवी, नीलम आदि ने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेहनत निष्ठा और लगन के साथ पढ़ने वाला विद्यार्थी कभी असफल नहीं होता और वे उच्च शिखर पर पहुंच कर अपना, अपने पिता का, अपने गुरुओं का, गांव का, जिला सहित देश, प्रदेश नाम रोशन करता है। इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें शिवांगी विश्वकर्मा प्रथम, आंशिका दूसरा तथा सुहानी तीसरा स्थान प्राप्त की। इस दौरान गुरुजनों के साथ विद्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir