Friday, August 29, 2025

डायट चन्दौली में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

डायट चन्दौली में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

 

माध्यमिक विद्यालय के प्रथम चरण के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

 

फोटो, तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन उपस्थित प्राचार्य व शिक्षक

 

परमार्थ आवाज

 

सकलडीहा, चंदौली। डायट प्राचार्य माया सिंह ने शिक्षकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों का सर्वांगीण एवं बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के संबंध में संदेश दिया। राजकीय /अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के गणित विज्ञान और अंग्रेजी के 133 सहायक अध्यापक/ प्रवक्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण (प्रथम चरण) का दिनांक 06/09/2023 को समापन हो गया। प्रथम चरण समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ० माया सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में बच्चों के विषयक दक्षता में निहित है। सभी शिक्षकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा। शिक्षक का मूल लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण एवं बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना है। अतः शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य में टीएलएम, नित नवीन विधाओं एवं तकनीकियों से लैस करने की आवश्यकता है। प्रथम दिवसीय गणित प्रशिक्षण के सत्र के दौरान संदर्भदाता उषा सिंह, राजेश यादव एवं सुनील कुमार गुप्ता द्वारा ज्यामिति और क्षेत्रमिति के शिक्षण, सांख्यिकी और प्रायिकता के कुछ चुने हुए विषयों के शिक्षण, बीजगणित के चुने हुए विषयों पर शिक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया। विज्ञान प्रशिक्षण सत्र के दौरान संदर्भदाता विमल कुमार केसरी, भावना अस्थाना, पद्मश्री द्वारा ध्वनि शिक्षण संबंधित कठिन अवधारणाओं पर प्रदर्शन तथा प्रतिभागियों द्वारा भौतिक विज्ञान से संबंधित शिक्षण, प्रकाश संश्लेषण शिक्षण संबंधी कठिन अवधारणाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी के अंतर्गत संदर्भ दाता मोनिका जायसवाल, अविचल प्रताप सिंह, प्रीति राय द्वारा विषय से संबंधित नए इनीशिएटिव्स, लेखन कौशल, इंग्लिश प्रोनाउन्सीएशन एंड इट्स एंट्री केसेस, इफेक्टिव स्पीकिंग स्किल लैंग्वेज गेम्स के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। समस्त कार्यक्रम की देखरेख प्रशिक्षण प्रभारी देवेंद्र कुमार एवं विषय प्रभारी बिजेन्द्र भारती, संतोष कुमार गुप्ता द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। प्रशिक्षण के दौरान डॉ रोशन सिंह, डॉ बैजनाथ पाण्डेय, डॉ राजश्री सिंह, केदार यादव, डॉ मंजु कुमारी, मो० अजहर सईद, राजेश सिंह, कमर अयुब, जयंत कुमार सिंह, लिली श्रीवास्तव, डॉ० जितेद्र सिंह, प्रवीण कुमार राय सहित समस्त संकाय सदस्य व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir