फुटबाल खेलने आये बालक की मौत
वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के आदी केशव घाट पर स्नान के दौरान 14 वार्षिय बालक शनि की डूबने से मौत हो गई बताया जाता की भोला राजभर का पुत्र शनि जयरामपुर मुनारी चौबेपुर रविवार की प्रातः कुछ दोस्तों के साथ फुटबाल खेलने को कहकर राजघाट आया था इस दौरान वह गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई जब इसकी सूचना परिवार को मिली तो आदमपुर पुलिस को सूचना दिया वही पुलिस ने गोताखोर की मदद से लाश बाहर निकलवाया और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट