Friday, August 29, 2025

फुटबाल खेलने आये बालक की मौत

फुटबाल खेलने आये बालक की मौत

वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के आदी केशव घाट पर स्नान के दौरान 14 वार्षिय बालक शनि की डूबने से मौत हो गई बताया जाता की भोला राजभर का पुत्र शनि जयरामपुर मुनारी चौबेपुर रविवार की प्रातः कुछ दोस्तों के साथ फुटबाल खेलने को कहकर राजघाट आया था इस दौरान वह गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई जब इसकी सूचना परिवार को मिली तो आदमपुर पुलिस को सूचना दिया वही पुलिस ने गोताखोर की मदद से लाश बाहर निकलवाया और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir