पच्चीस हजार रुपये के फरार इनामिया हिस्ट्रीशीटर विकास सिंह गिरफ्तार को राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल कब्जे से लूट की मोबाइल किया बरामद
रिपोर्ट – शुभम शर्मा
राजातालाब/-राजातालाब पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से मुखबिर की सूचना पर पच्चीस हजार के फरार इनामिया अपराधी विकास सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम महावन राजातालाब को उसके मामा के घर ग्राम बलुआ गोपपुर चोलापुर से गिरफ्तार किया गिरफ्तार भेजा जेल कब्जे से लूट की मोबाइल फोन को किया बरामद।आपको बता दे कि विकास सिंह एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है,जिसके विरुद्ध चोरी,लूट समेत कई आपराधिक मामले वाराणसी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।पूर्व में थाना राजातालाब पर कराई गई एचएस परेड से भी यह गायब था जिसकी तलाश के लिए विशेष टीम भी बनाई गई थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 28 अप्रैल 2025 को आरोपी विकास सिंह,राहुल उर्फ विशाल व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रमेश कुमार सिंह को गाली देते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने तथा दो मोबाइल व पचास हजार रुपये लूट लेने के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
पुलिस के पूछताछ में आरोपी विकास सिंह ने बताया कि बीते 28 अप्रैल 2025 को उसने अपने भाई राहुल उर्फ विशाल व उसके मित्र विशाल गुप्ता के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई,तीनों ने महावन के सुनसान बगीचे में किसी के आने का इंतजार कर रहे थे कि शाम को करीब 6 बजे एक व्यक्ति को आते देख उसे रोककर लोहा रॉड से हमला कर दिया था तभी ज्ञात हुआ की वह व्यक्ति उसके गाँव का ही रमेश सिंह है।पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसे बेरहमी से पीटा और मृत मानकर उसके पास से दो मोबाइल व लगभग पचास हजार रुपये लूट लिए जिसे आपस में बांट लिए थे।आरोपी नें स्वीकार किया कि यह सब उसने पैसों के लालच में आकर किया है।गिरफ्तार करने वाले टीम में मुख्य रूप से कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजातालाब जितेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय, कांस्टेबल राजू सोनकर, सहित अन्य राजातालाब पुलिस टीम शामिल थी।