Friday, August 29, 2025

योगाचार्य शुभम ने 1001 बार सूर्य नमस्कार करके बनाया जिले में रिकॉर्ड

योगाचार्य शुभम ने 1001 बार सूर्य नमस्कार करके बनाया जिले में रिकॉर्ड

 

चन्दौली ब्यूरो/ 8वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाचार्य शुभम ने जिला मुख्यालय महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में 1001 बार सूर्यनमस्कार कर के जिले में एक नया रिकॉर्ड बनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० मंत्री श्री संजय निषाद जी व मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल जी तथा जिला अधिकारी संजीव सिंह ने बधाइयां व शुभकामनाएं भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया ।

योगाचार्य शुभम पहले से भी योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके है ।

कार्यक्रम में उपस्थित काशी योग सेवा संस्थान के संरक्षक काशी नाथ सिंह महामंत्री कैलाश विश्वकर्मा, शिवम जायसवाल, विनोद पांडे योग के नोडल अधिकारी युगल किशोर पांडेय व योग शिक्षक सत्यभामा पटेल के मुकुल राय साथ साथ अन्य लोग भी शामिल रहे ।

 

चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir