कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में स्टार इंस्टिट्यूट का योगदान शानदार व अतुलनीय_रमेश जायसवाल
19वां गौरवशाली वर्ष पूरा
चन्दौली ब्यूरो डीडीयू नगर, *स्टार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट* ने अपना 19 वां वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से अग्रवाल सेवा संस्थान के प्रांगण में मनाया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री देवी चरण ओझा जी के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री *रमेश जायसवाल* जी *विधायक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,* विशिष्ट अतिथि *श्री रत्नेश सिंह जी* *जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी चंदौली* व लोकप्रिय गायक श्री *ओम तिवारी* जी निर्णायक की भूमिका में रहे।
मुख्य अतिथि श्री रमेश जायसवाल जी ने अपने संबोधन में कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में स्टार इंस्टिट्यूट के योगदान को शानदार व अतुलनीय बताते हुए संस्था के निदेशक श्री दीपक कुमार ओझा जी व उनके पूरे टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने तकनीक का सुचारु व सार्थक प्रयोग हो इस पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष के वार्षिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री रत्नेश सिंह जी ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को भी कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में समझाते हुए उन्होंने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है और यदि आप अपने जीवन को सरलतापूर्वक बिताना चाहते हैं तो आपके लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम, हे नाम रे, लता मंगेशकर जी की यादों में पुराने गीतों पर व देवा श्री गणेशा देवा जैसे गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर संस्था के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं दूसरी ओर अपने नाटक मेरी प्यारी मां, अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो जैसे नाटक को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वही कुछ छात्र-छात्राओं ने वह देश हमारा है, दुर्गा स्तुति, भजन व स्वैग सॉन्ग रैप करके अपने गानों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे अभय तिवारी जी ने अपने चुटकुलों व शायरी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक के रूप में उपस्थित श्री ओम तिवारी जी ने बप्पी लहरी, लता मंगेशकर जी व अन्य गायकों को श्रद्धांजलि देते हुए गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद ही नहीं बल्कि वहां उपस्थित लोगों को अपने गीत से मदहोश कर दिया। श्री ओम तिवारी जी ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक प्रतियोगी मंच भी उपलब्ध कराया जाता है जो छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा किया जा रहा एक बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। अंत में उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के परिणामों की घोषणा करते हुए गायन में साहिल रावत को प्रथम, सुप्रिया पांडे को द्वितीय, अब्दुल हकीम को तृतीय व खुशी तिवारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नृत्य की श्रेणी में आराधना यादव, आरती कुमारी, ज्योति जायसवाल, सृष्टि कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अभिनय हेतु अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो दर्शकों की आंखों में आंसू ला देने वाले अंशु यादव को प्रथम, सत्यजीत राय को द्वितीय, ज्योति पाल को तृतीय, मधु एवं सुप्रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के सारे अध्यापकों ने अतिथियों का स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरिष्ठ अध्यापक श्री मानस घोष जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित वर्मा, विश्वजीत गुप्ता, अमन सिंह, आयुष जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल, रमेश यादव, विवेक रस्तोगी, सुशांत कुमार, अश्वनी सिंह, अविनाश अग्रहरि, फिजा खातून, नितेश सोनी, खुशी तिवारी, अनन्या मिश्रा, आस्था मिश्रा, करिश्मा पाहवा, रिशु जायसवाल, कृष्णा यादव एवं अल्ताफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट