रामलीला में हुआ धनुष यज्ञ का लीला मंचन
-थानाध्यक्ष व रुद्रा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने रामलीला में भगवान की उतारी आरती
सोनभद्र
करमा रामलीला में थानाध्यक्ष राजेश सिंह व प्रबंधक रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार देव पाण्डेय ने भगवान शिव की उतारी आरती, थानाध्यक्ष ने कहा कि रामलीला बहुत अच्छी हो रही है। रामचरित का अनुसरण करनें से उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। पात्रों की भी जमकर सराहना की, वही प्रबंधक आलोक पाण्डेय ने कहा कि रामचरितमानस मानस से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
मर्यादा पालन, कर्तव्य निष्ठता, धर्म, कर्म, सीखाता है रामायण, उन्होंने ने कहा कि इस रामलीला समिति की तन मन धन से सहयोग करने की बात कही, रामलीला में साधुराजा दुष्ट राजा संबाद, सुमति बिमति, परशुराम लक्ष्मण संबाद सखियों का अभिनय, नारद का अभिनय अत्यंत सराहनीय रहा। धोधवा राजा भी किसी से कम नहीं रहा। धनुष का राम ने खंडन किया, सीता के जयमाला डालते ही पूरा पांडाल राम नाम के उद्घघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम का सफल संचालन इन्द्रजीत शुक्ल ने किया!
Up18 news report by Chandra Mohan Shukla✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️