Friday, August 29, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर दोनो महापुरुषों के चित्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व संगोष्ठी का आयोजन किया गया तत्पश्चात् नगर के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह मे स्थापित स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया व नगर पालिका परिसर मे स्थापित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, अजीत रावत, कृष्णमुरारी गुप्ता, विजय जैन, नगर अध्यक्ष बलराम सोनी ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी की अहिंसक नीतियों, नैतिक आधारों, अद्भुत नेतृत्व क्षमता ने और अधिक लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा। उन्होंने सभी धर्मों को एकसमान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने और दलितों-गैर दलितों के बीच की युगों से चली आ रही खाई को पाटने पर जोर दिया। स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग देश व समाज को स्वच्छ और स्वस्थ्य रखने के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता दें अपने आस पास साफ सफाई रखें साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे व स्वच्छता हेतु अपना पूर्ण सहयोग करें नये भारत के निर्माण मे भागीदार बनें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा रचनात्मक और सामाजिक काम करते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित है।
इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे व घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं सत्य अहिंसा व प्रेम का संदेश देता बापू का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। भारतीय राजनीति को मानवीय मूल्यों एवं लोकतांत्रिक आदर्शाे से अभिसिंचित करने वाले जननायक जय जवान जय किसान उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी को उनके जयन्ती पर कोटिशः नमन।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कैलास बैसवार, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, गुडिया वर्मा, अनूप तिवारी, विजय जैन, रविन्द्र केशरी, बलराम सोनी, मिठाई लाल सोनी, सुरेश शुक्ला, कमलेश चौबे, राहुल पटेल, महेन्द्र पाण्डेय, यादवेन्द्र द्विवेदी, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, आशीष केशरी, अंशू अग्रहरी, सरोज केशरी, धर्मवीर त्यागी, धु्रवकांत द्विवेदी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir