मानदेय भुगतान को लेकर आशा बहनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां पर किया प्रदर्शन
रायपुर सोनभद्र (Santesvar singh)
बीसीपीएम पर भुगतान के बदले पांच हजार रूपए लेने का लगाया गंभीर आरोप,
प्रभारी चिकित्सधिकारी नगवां को पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड नगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैनी में आशा बहनों ने अपनी मानदेय भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन नगवां ब्लॉक आशा संघ की अध्यक्ष मीरा देवी की अगुआई में सैकड़ों आशा बहनों ने पत्र के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया और बीसीपीेएम पर वेतन भुगतान के बदले पांच हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप।
उनकी मांग निम्न है एक वर्ष से लागू 750 रूपए प्रोत्साहन राशि न दिया जाना, डिलेवरी फाइलेरिया, पोलियो टीवी नसबंदी संचारी का भुगतान नहीं मिल रहा है।
प्रत्येक महीने आशा भुगतान से पैसे की कटौती हो रही है। तीन वर्ष से आशा ड्रेस का पैसा नहीं दिया जा रहा है। तथा किसी भी आशा को सरकार द्वारा दिया जा रहा स्मार्ट फोन का वितरण भी नहीं किया गया है।
इस बाबत आशा संघ कि अध्यक्ष तरा देवी ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती हम लोग संचारी कार्यों से विरत रहेंगे।