Friday, August 29, 2025

इसरा संस्थान एंव युवा भारत ट्रस्ट ने डिजिटल प्लेटफार्म पर ग्रामीणों को किया जागरूक।

इसरा संस्थान एंव युवा भारत ट्रस्ट ने डिजिटल प्लेटफार्म पर ग्रामीणों को किया जागरूक।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव के पंचायत भवन पर युवा भारत के जिला समन्यवक चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों को डिजिटल प्लेटफार्म पर जागरूक किया।चन्द्रभान ने बताया कि इसरा संस्थान नई दिल्ली के महाप्रबंधक अभिषेक अग्रवाल हमारे युवा भारत ट्रस्ट के स्वंयसेवको को डिजिटल लेवल पर जागरूक कर रहे है।उन्होंने बताया की हमारे संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सौरभ कांत पति तिवारी का गृह जनपद होने के कारण वो लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि देवरी खुर्द के ग्रामीणों का कुल पैतीस निशुल्क पैन कार्ड,तीस पीवीसी आधार कार्ड का आवेदन,दस आधार कार्ड संसोधन,सात वोटर आईडी को आधार से लिंक किया गया।ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री करम योगी मान धन योजना,जन्म एंव मृत्यु प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मन्नन ने युवा भारत के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।उक्त अवसर पर दीपा,वेदमती,रेखा,गुड़िया,भानमती,कमला,प्रेमा,मीना,रमेश यादव,नागेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीराम,अमरेश,कृष्ण कुमार,शम्भू नाथ आदि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir