आकाशीय बिजली से तीन लोग झुलसे
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को देर शाम बिजली गिरने से 3 लोग झुलसे। पथरताल गांव निवासी किशन (15) पुत्र बाबूलाल वह उसकी भाभी रतन देवी (20) पत्नी दीपक यादव और पिपरवार गांव निवासी पूजा (13) पुत्री राधे बृहस्पतिवार देर शाम बिजली गिरने से झुलस गए।उन्हें परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।रतनदेवी के परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम दोनों ओसार में बैठे हुए थे।उसी समय पास में बिजली गिरने से दोनों उसकी जद में आ गए और दोनों झुलस गए। पूजा के परिजनों ने बताया कि पूजा ओसार में बैठी थी। उसी दौरान बिजली की चपेट में आने से अचेत हो गई। घोरावल सीएचसी में तीनों का उपचार किया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों की हालत खतरे से बाहर बताया।