हर व्यक्ति को समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।__ डा. रामधनी प्रसाद
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर, नियामताबाद स्वर्गीय रंजन मेमोरियल सेवा समिति और मुगलसराय हॉस्पिटल की तरफ से रोगियों को पोषण सामग्री वितरित किया गया। आपको बताना चाहूंगा कि महामहिम राज्यपाल के दिशा निर्देशानुसार स्वयंसेवी संस्थाओं ने टीवी रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनको पोषण सामग्री दे रही हैं। इसी कड़ी में अलीनगर स्थित मुगलसराय हॉस्पिटल में क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ रामधनी प्रसाद ने कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले डॉ. राजकुमार गुप्ता ने जो पुनीत कार्य किया है वह काबिले तारीफ है हर व्यक्ति को समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर डॉ.ए.के.यादव डॉ. डी.के. मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, विनय श्रीवास्तव, विमल, मनोरमा, अभिषेक, आदि लोग उपस्थित रहे।