चिरईगांव/वाराणसी।
ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कूड़ा उठान एवं आरआरसी सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था अब ग्राम पंचायत सचिवों की भी जिम्मेदारी होगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर अब केवल सफाईकर्मियों ही नहीं, बल्कि संबंधित सचिवों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी एडीओ पंचायत कमलेश सिंह ने ब्लॉक सभागार में आयोजित सफाई कर्मचारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। यह बैठक सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर सोमवार को आयोजित की गई थी।
बैठक में गांवों की सफाई व्यवस्था, गीले व सूखे कूड़े के पृथक्करण, उठान व निस्तारण आदि कार्यों की समीक्षा की गई। एडीओ पंचायत ने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं में गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाना शामिल है। इसके तहत अब सभी पंचायत सचिवों को अपने-अपने क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी निभानी होगी।
सभी सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शत-प्रतिशत कूड़ा उठान सुनिश्चित करें और इसे आरआरसी सेंटर तक पहुंचवाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिदिन कूड़ा उठान की मॉनिटरिंग की जाएगी और इसमें स्थलीय निरीक्षण भी शामिल होगा। बैठक में एडीओ st हवलदार, एडीओ आईएसबी दुर्गेश सिंह, प्रभु प्रकाश सुलेखा. अनिल. अजीत सिंह, अविनाश सिंह, अलका शर्मा.सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।