Friday, August 29, 2025

बिदाई समारोह में भावुक हुए छात्र एवं छात्राए 

बिदाई समारोह में भावुक हुए छात्र एवं छात्राए 

 

 

 

चन्दौली/चहनियां, मां खण्डवारी महिला महाबिद्यालय में बी॰एड॰ सत्र 2021-23 के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रबन्ध निदेशक ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया । बेस्ट फेयरवेल अर्चना यादव और महीप मिश्रा को चुना गया । छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ,कार्यक्रम आयोजको द्वारा प्रबन्ध निदेशक डा.आशुतोष कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कहा कि पढ़ाई के दौरान वो पल घर गृहस्ती संभालने के बाद नही मिलता है। ये सही है कि हम पढ़ाई के दौरान अपने लक्ष्य के तरफ बढ़ते है। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया गया ।

           

प्रबंध निदेशक डॉ.आशुतोष सिंह कैलाशी,प्राचार्य डॉ.हेमंत कुमार विभागाध्यक्ष,डॉ.नवनीत तिवारी,डॉ.अशोक सिंह,अमरजीत यादव,उमेश यादव,सीमा सिंह,सुनीता देवी, नितेश मिश्र,शालिनी शर्मा, ममता सिंह,नेहा,सोविता, प्रशान्त,जागृत,अमन,मयंक, देवेंद्र, रौशन,विनय, राहुल,नोमान अहमद,शाकिब अंसारी, जयप्रकाश,अखिलेश आदि लोग उपस्थित रहे ।

✍️ UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir