फिल्मी स्टाइल में ले जाया जा रहा लाखों रुपए का अबैध शराब से भरा ट्रक पलटा,
घटना शुक्रवार के दिन का बताया जा रहा है स्थानीय पुलिस दोपहर तक बेखबर थी
करमा सोनभद्र (विनोद मिश्र /सेराज अहमद )
करमा थाना क्षेत्र के भरुहा गांव के समीप विगत 3 दिन पूर्व से हिंदूवारी मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर अवैध लदा शराब का ट्रक पलट गया था। दो दिन तक किसी को जानकारी में नही था। रात में किसी को शराब होने की भनक लगी तो रविवार को सुबह करमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को सुचना दी गयी, सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रक से शराब उतरवाकर करमा थाने ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के रावर्ट्सगंज मिर्जापुर राजमार्ग पर भरुहा गांव के समीप बीते शुक्रवार को ही एक शराब की बोतल लेकर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक मोटी त्रिपाल से चारो तरफ से बंद था जिसके कारण किसी को जानकारी नही हो पा रहा था। रविवार को किसी तरह गाड़ी में शराब होने की सुचना ग्रामीणों को हुआ तो ग्रामीणों द्वारा करमा थानाध्यक्ष को जानकारी दिया गया था। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर ट्रक से त्रिपाल हटाकर देखे तो ट्रक के अंदर ऊपर नीचे अगल बगल चारो तरफ लकड़ी के बुरादे की बोरी लदी थी बीच मे शराब कि बोतलें रखी गयी थी। उपरोक्त जानकारी थाना ध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि गाड़ी कहां से कहां जा रही थी अभी जानकारी नही हो पाई है। क्योकि मौके पर ट्रक के पास कोई नही मिला।अभी शराब को करमा ले जा रहे है। गड़ना के बाद ही कीमत का सही पता हो पायेगा।