विज्ञान पत्र वाचन तथा आचार्य पत्र वाचन का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शक्ति नगर सरस्वती विद्या मंदिर
विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला जिसमें प्रश्न मंच, विज्ञान प्रदर्श,विज्ञान पत्र वाचन तथा आचार्य पत्र वाचन का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर कादीपुर सुल्तानपुर में किया गया विज्ञान प्रदर्श,विज्ञान पत्र वाचन तथा आचार्य पत्र वाचन का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में आचार्य पत्र वाचन में विद्यालय की अध्यापिका अंकिता सिंह प्रथम स्थान ग्रहण करके विद्यालय का नाम सुशोभित किया । वहीं दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्श में विद्यालय के विद्यार्थी सचिन कुशवाहा जिसने संपूर्ण प्रांत में विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम सुशोभित किया ।इसी क्रम में सत्या पाठक ,जिया परवीन ने विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर समस्त शिक्षकों का नाम सुशोभित किया तथा सुमित कुमार ,अनुप्रिया कुशवाहा एवं अंजलि विश्वकर्मा ने विज्ञान प्रदर्श में तृतीय स्थान प्राप्त कर समस्त विद्यालय को गौरवान्वित किया। भैया आकाश राय ने विज्ञान पत्र वाचन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के समस्त परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।