अचलेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
डाला नगर के प्राचीन शिवालय श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के 55वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी मानस परिवार समिति द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया । पांच दिन चलने वाली कथा के चौथे दिन अयोध्या से पधारे कथावाचक पंडित मधुसूदन शास्त्री मानस मधुर ने कथा में वन गमन के प्रसंग की कथा सुनाई । भक्ति भावना रूपी प्रसंग सुनकर कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं के हृदय में पवित्र गंगा बहने लगती है । प्रभु श्रीराम केवट के पास नांव मांगने जाते है , जिसके बाद केवट भक्ति रूपी गंगा का सहारा और भगवानश्रीराम नाम रूपी नौका का आश्रय लेकर प्रभु के चरण पखारते हुए श्रीराम को नदी पार कराते है । आगे की कथा में भ्रातृत्व प्रेम की कथा सुनाते है, जहां चित्रकूट में भरत भगवान श्रीराम के दर्शन प्राप्त करते है , श्रीराम और भरत मिलाप का सुंदर दृश्य की कल्पना के पश्चात ही सत्संग में आए हुए सभी श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबकी लगाते है । माल्यार्पण पंडित अवध नाथ मिश्र एवं समाजसेवी अखिलेश पांडे ने किया । जिसके बाद श्री रामायण आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । कथा के चौथे दिन मुख्य रूप से कुंज बिहारी सिंह सजावल पाठक , उत्तम मिश्रा, श्रीकांत पांडे , हृदय नारायण तिवारी , शांति देवी , इंदु तिवारी ,जानकी जया ,नीति आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पंडित राजेश मिश्र ने किया ।