महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र
19 अक्टूबर 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम एवं सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही नि:शुल्क स्मार्टफोन /टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत सत्र 2021-22 में महाविद्यालय में प्रवेश लिए बीए, बीएससी, बी कॉम- तृतीय वर्ष के 863 छात्र – छात्राओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती लीला देवी, ब्लाक प्रमुख, चोपन ब्लाक, जनपद सोनभद्र एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष/महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार के कर कमलों द्वारा नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी आशा, कुमारी अर्पिता पांडे, कुमारी शिवानी सिंह, कुमारी गरिमा सिंह एवं हर्षिता पांडे के मधुर एवम मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्वागत गीत की बहुत ही सुंदर एवम अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ। मुख्य अतिथि महोदय ने उक्त अवसर पर बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम एवम सशक्त बना कर, युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के साथ – साथ सशक्त , समृद्ध, समुन्नत भारत के नव निर्माण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ.)प्रमोद कुमार जी ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को वितरित किए जा रहे नि:शुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट निश्चित रूप से उनको तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे। स्मार्टफोन के वितरण की व्यवस्था महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. (डॉ.) किशोर कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न की गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री धुरंधर शर्मा, श्री उमेश पटेल , श्री विमल रंजन सिंह, श्री दीना नाथ शर्मा महाविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.)राधाकांत पांडे, डॉ. महेंद्र प्रकाश, डॉ . उपेंद्र कुमार, डॉ. किरन सिंह, डॉ. राजेश प्रसाद , डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विभा पांडे, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. बीना यादव, डॉ. महीप कुमार, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. महा प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद केसरी कर्मचारी गणों में धर्मेंद्र, कुमार, महेश पांडे ,अरुण कुमार, कुंदन, सरफुद्दीन के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के अध्यापक गण तथा कुमारी आशा, कुमारी शिवानी सिंह, कुमारी गरिमा सिंह, हर्षिता पांडे ,अर्पिता पांडे, संजीव शेखर शाह, आशीष कुमार इत्यादि एवम स्नातक तृतीय वर्ष के लाभान्वित होने वाले महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद रहे।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla