पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराही का छात्र न्याय पंचायत में रहा अव्वल
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
न्याय पंचायत बकौली में वृहस्पतिवार देर शाम तक चले बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय सरवट पर आयोजित की गयी थी। जिसमें मुख्य अतिथि घोरावल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह थे। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और इनका बहुमुखी विकास अत्यावश्यक है। जिसमें खेलकूद बहुत ही महत्व पूर्ण है। प्रतियोगिता मे सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराही के सूर्या प्रताप न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता मे 100- मीटर रेस मे अव्वल रहे।इस मौके पर न्याय पंचायत बकौली के खेल प्रभारी नर्वदेश्वर् प्रसाद पाठक रहे। साथ ही प्रतीभागी गण ओम प्रकाश अजय कुमार मिश्र सेवालाल कमलेश चौधरी विजय कुमार अमित गुप्ता आकांक्षा यादव निधि लोगानी विभूति नारायण बबिता सिंह सविता छोटे लाल अजय कुमार माता प्रसाद शिवमुनि मनोज कुमार अशोक कुमार पांडेय कृष्णानंद मिश्र सहित सैकड़ों ग्रामीण एव्ं अभिभावक मौजूद रहे।