Friday, August 29, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में रखे विचार

वाराणसी, 24 जून 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में हर क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उत्तर प्रदेश ‘बॉटम अप अप्रोच’ के साथ आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों की ओर अग्रसर है।l

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्राम सचिवालयों के माध्यम से 330 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं। पंचायतों में बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह, मॉडल फेयर प्राइस शॉप जैसे उपायों से रोजगार व आत्मनिर्भरता को बल मिल रहा है। प्रदेश में 40,000 बीसी सखी द्वारा ₹36,600 करोड़ से अधिक का लेन-देन किया गया।

महिला सुरक्षा के लिए सभी थानों पर महिला बीट आरक्षी व हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। बच्चों व माताओं के पोषण हेतु 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों से 2.12 करोड़ लाभार्थियों को पुष्टाहार मिल रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में ‘प्रोजेक्ट अलंकार’, ऑपरेशन कायाकल्प और ‘शारदा ऐप’ जैसे नवाचारों से अधिगम स्तर में सुधार हुआ है।

ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता 24,868 मेगावॉट तक पहुंची है और दिसंबर तक यह 27,000 मेगावॉट पार करेगी।

सहकारिता क्षेत्र में 3.76 लाख किसानों को ₹3,132 करोड़ का ऋण और 6,410 पैक्स समितियों को किसान समृद्धि केंद्र बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सहकारी संघवाद मॉडल से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir